नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ढाका’ की शूटिंग भारत में पूरी हो गई है जिसमें हॉलीवुड अभिनेता क्रिस हेम्सवर्थ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने एक बयान में बताया कि 35 वर्षीय अभिनेता शूट के लिए भारत आए थे। यह शूटिंग अहमदाबाद और मुंबई में हुई। अब इसकी शूटिंग थाईलैंड के बैंकॉक और फुकेट में होगी। हेम्सवर्थ ‘थॉर’ में निभाए गए किरदार से भारत में लोकप्रिय हैं। इस फिल्म की कहानी ‘अवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर’ के सह निर्देशक जो रूसो ने लिखी है। इस फिल्म में भारतीय अभिनेता रणदीप हुड्डा और मनोज वाजपेयी के अलावा प्रियांशु पैन्यूली और रुद्राक्ष जायसवाल भी हैं।
451 total views, 2 views today