बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ पर सेंसर बोर्ड मेहरबान है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ को सिर्फ 3 कट में पास करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने इसके साथ ही मीडिया की उन तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा गया था कि उनकी फिल्म को आठ कट दिए गए हैं।
नेशनल अवॉर्ड विनर अक्षय कुमार ने स्पष्ट किया, “मैंने खबर पढ़ी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को आठ या नौ कट दिए हैं, लेकिन यह गलत है। हमारी फिल्म को तीन मौखिक कट मिले हैं।” बता दें कि फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ में अक्षय कुमार, भूमि पेडणेकर और अनुपम खेर मुख्य भूमिका में हैं।
351 total views, 1 views today