बॉलिवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्म ‘सिमरन’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिमरन’ के ट्रेलर में कंगना एक अलग ही अंदाज में नज़र आ रही हैं। फिल्म में सिमरन बनी कंगना को जुआं खेलने और चोरी करने की आदत भी है।
अल्हड़, बेबाक और बिंदास सिमरन अपनी आदतों की वजह से बार-बार मुसीबत में फंसती है। कंगना फिल्म में एक तलाकशुदा महिला प्रफुल पटेल का किरदार निभा रही हैं, जो लड़कों के साथ फ्लर्ट करती है। ‘सिमरन’ गर्व से पुरुषों से कहती हैं कि उसकी आदतें कैरक्टर फ्लो नहीं बल्कि एक आर्ट है।
बता दें की इसी साल के शुरुआत में रिलीज हुई कंगना की फिल्म ‘रंगून’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, लेकिन जाबांज जूलिया के तौर पर उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। अब एक बार फिर कंगना अपने नए अवतार के साथ हाजिर हैं। ‘सिमरन’ के बाद कंगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के रूप में फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में नजर आएंगी। ‘मणिकर्णिका’ को परदे पर जीवंत करने के लिए कंगना इन दिनों तलवारबाजी, घुड़सवारी सहित रानी बनने की तमाम तरह की और भी ट्रेनिंग कर रही हैं।
‘सिमरन’ को टी सीरीज ने प्रड्यूस किया है और यह फिल्म 15 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म के ट्रेलर में कंगना के अलग-अलग लुक्स के साथ उन्हें बहुत बेफिक्र और बेधड़क लड़की के किरदार में दिखाने का प्रयास किया गया है।
370 total views, 1 views today