बॉलीवुड अभिनेता सनी दियोल रियल लाइफ में काफ़ी टेक्नोसेवी इंसान हैं, लेकिन अपनी आने वाली फ़िल्म ‘पोस्टर बॉयज़’ में सनी पाजी एक पेंच में फंसने जा रहे हैं। दरअसल, श्रेयस तलपड़े के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में सनी देओल को सेल्फ़ी की लत लग गयी है।
आपने अगर फ़िल्म ‘पोस्टर बॉयज़’ का ट्रेलर देखा हो तो आप समझ गए होंगे कि यह एक ज़बरदस्त कॉमेडी फ़िल्म हैै। जैसे कि सनी देओल अपनी इस तस्वीर में पॉउट बनाते हुए सेल्फ़ी ले रहे हैं। सनी का यह अंदाज़ आपको खूब हंसाने वाला है। इस फ़िल्म में सनी देओल के साथ उनके छोटे भाई और अभिनेता बॉबी देओल के अलावा श्रेयस तलपड़े भी हैं। श्रेयस ने फ़िल्म को डायरेक्ट भी किया है। यह फ़िल्म 8 सितम्बर को रिलीज़ होगी।
380 total views, 1 views today