भारतीय टेलीविजन का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस का 11वें सीजन शुरू होने वाले है। बॉलीवुड के ‘सुलतान’ सलमान खान छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं। टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 11’ को सलमान खान ही होस्ट करेंगे।
कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने ट्विटर पर मंगलवार को एक वीडियो साझा किया, इसमें राज नायक ‘बिग बॉस’ के फैन्स को ऑडिशन शुरू होने की जानकारी दे रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने सलमान खान को भी टैक किया है, जिससे साफ है कि सलमान खान शो के 11वें सीजन को प्रस्तुत करेंगे। ‘बिग बॉस सीजन 11’ अक्टूबर में टेलिकास्ट हो सकता है।
595 total views, 1 views today