1500 करोड़ कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी
‘बाहुबली 2’ भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर साबित होने वाली है। एक के बाद इतिहास रचने के बाद अब निर्देशक एस एस राजामौली की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने सिर्फ 21 दिन में 1500 करोड़ की कमाई कर ली है। ‘बाहुबली 2’ की रिलीज़ से पहले ही यह उम्मीद की जा रही थी की यह फिल्म इतिहास रचने वाली है। इन उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ‘बाहुबली 2’ ने दुनियाभर में 1,502 करोड़ की कमाई कर ली है। इस फिल्म में अभी तक भारत में 1227 करोड़ और ओवसीज में 275 करोड़ की कमाई कर ली है। ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म के 1500 करोड़ क्लब में शामिल होने की बधाई दी है।
₹ 1500 cr GROSS Worldwide… This is SENSATIONAL! #Baahubali2 pic.twitter.com/1EZPLRSLGi
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2017
बता दें कि ‘बाहुबली’ सीरीज की पहली फिल्म के पूरे एक साल बाद दूसरी फिल्म ‘बाहुबली 2’ बीते महीने 28 अप्रैल को रिलीज हुई और 1000 करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वाली भारत की पहली फिल्म बन गयी। ‘बाहुबली 2’ के हिंदी वर्जन ने भी रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। बाहुबली की इस जबरदस्त सफलता से निर्देशक राजामौली और फिल्म के सितारे बहुत खुश हैं। प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज जैसे सितारे इस फिल्म में हैं।
408 total views, 1 views today