‘बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 28 अप्रैल को चार भाषाओं में रिलीज हुई एस.एस. राजामौली की फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। सिर्फ हिंदी में ही यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन के राइट्स खरीदने वाले फिल्म मेकर करण जौहर ने ट्वीट कर इस फिल्म को अब तक का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर कहा।
Biggest Blockbuster ever!!!!! 128 ( HIndi) 175( Telugu Tamil Malayalam )….#Baahubalistorm @ssrajamouli …303 crores in 3 days!!!!! pic.twitter.com/0LeSOMOSiG
— Karan Johar (@karanjohar) May 1, 2017
वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ‘यह लहर रुकने वाली नहीं है। ‘ बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन’ को मील का पत्थर बताया।’ तरण ने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि इस फिल्म ने वीकएंड में कमाई के लिहाज से सलमान खान की ‘सुल्तान’ और आमिर खान की ‘दंगल’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
#Baahubali2 is on a RECORD-SMASHING spree… Fri 41 cr, Sat 40.50 cr, Sun 46.50 cr, Mon 40.25 cr. Total: ₹ 168.25 cr. India biz. HINDI.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 2, 2017
निर्देशक राजामौली की इस बहुप्रतिक्षित फिल्म को देशभर में 8,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। ‘ बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन’ को लेकर लोगों के बीच की उत्सुकता इतनी थी देखकर ही यह तो तय ही था कि यह फिल्म काफी कमाल दिखाने वाली है।
557 total views, 1 views today