अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी के सीक्वल ‘बागी 2’ का पहला पोस्टर जारी हो गया है। इस पोस्टर में टाइगर पहले से ज्यादा बलवान और बागी अवतार में हैं।
साल 2016 में आई फिल्म बागी के सीक्वल में टाइगर एक बार फिर रोनी के किरदार में दिखेंगे। बागी 2 बडे पर्दे पर 27 अप्रैल 2018 को रिलीज़ होगी। टाइगर ने ट्विटर पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘एक बार फिर…बागी 2…।’
https://twitter.com/iTIGERSHROFF/status/859255345402740736
पोस्टर में टाइगर को पीछे से दिखाया गया है जिसमें उन्होंने एक कमांडो जैसी पैंट पहनी है और हाथ में बंदूक लिए हैं। वहीं पोस्टर में युद्ध के बाद मैदान पर एक हेलिकॉप्टर उतरता दिख रहा है। पोस्टर पर लिखा है, ‘बागी 2: रिबेल फॉर लव।’ इस फिल्म का निर्देशन सब्बीर खान की जगह कोरियॉग्रफर एवं फिल्मकार अहमद खान करेंगे। फिल्म निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की मुख्य ऐक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं किया है। ‘बागी’ में टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर थीं।
435 total views, 1 views today