बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म ‘परी’ का नया टीजर रिलीज हो गया है। इस हॉरर फिल्म के टीजर में अनुष्का खौफनाक अंदाज में डराती नजर आ रही हैं। बुधवार को अनुष्का ने अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लैट फिल्म्स की फिल्म ‘परी’ का नया टीजर रिलीज किया। 52 सेकेंड के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “यह एक रिमाइंडर है कि ये कोई फेयरीटेल नहीं है।”
बता दें कि अनुष्का के प्रोडक्शन हाउस में बनी ‘परी’ होली पर रिलीज होने होगी। ‘परी’ के इससे पहले कुछ पोस्टर और वीडियो आ चुके हैं, लेकिन ये टीजर उन सब से बिल्कुल अलग है। टीजर में अनुष्का डरावने लुक में नजर आ रही है।
475 total views, 1 views today