बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी अपनी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का पोस्टर रिलीज कर दिया है। ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में आमिर खान संगीतकार की भूमिका में नजर आएंगे।
आमिर ने ही ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का ट्रेलर 2 अगस्त को दर्शकों के सामने होगा। म्यूजिक पर आधारित इस फिल्म की टैगलाइन है, ‘ड्रीम देखना तो बेसिक होता है।’ ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म इसी साल दीवाली पर रिलीज होगी।
— Aamir Khan (@aamir_khan) July 31, 2017
पहले ये फिल्म अगस्त में रिलीज होने वाली थी लेकिन शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म और अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ से आमिर की फिल्म की रिलीज डेट क्लैश हो रही थी जिस वजह से आमिर ने इसकी रिलीज दिवाली पर करने का फैसला लिया था। बताया जा रहा है अजय देवगन और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘गोलमाल 4’ भी दिवाली पर रिलीज की जाएगी।
446 total views, 1 views today