मुंबई। विवेक इंग्लिश हाई स्कूल में अभी से स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है। इसके लिए प्रिंसिपल विक्रम पिल्ले ने विशेष रूप से स्कूल के शिक्षकों को आदेश दिया है कि वे नसर्री से दसवीं तक के छात्रों को प्रशिक्षित करें। ताकि स्वतंत्रता दिवस के महापर्व की विशेषताओं से छात्रों को अवगत कराया जा सके।
गौरतलब है कि भारत एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित कुर्ला पूर्व, कसाईवाडा के कुरैश नगर में स्थित विवेक इंगलिश हाई स्कूल द्वारा स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरो पर चलाई जा रही है। इसके लिए छात्रों को राष्ट्रीय गान के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देना व एन सी सी परेड की ट्रेनिंग दी जा रही है।
सोसायटी की सी ई ओ शिला नायर व अध्यक्ष गोपा कुमार नायर के आदेश पर शिक्षा के साथ स्कूल के सभी छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेक इन इंडिया योजनाओं से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। ताकि यहां के छात्र किसी अन्य शिक्षा संस्थानों से पीछे न रहें। मौजूदा समय में कुर्ला पूर्व के विवेक इंग्लिश हाई स्कूल में करीब 1070 छात्र शिक्षारत हैं।
प्रिंसिपल विक्रम पिल्ले के अनुसार छात्रों को स्वतंत्रता दिवास यानी 15 अगस्त के विशेष प्रशिक्षण के लिए डी एस पाटील और डारीयल मस्कीटा को तैनात किया गया है। इस स्कूल के नर्सरी क्लास में करीब 25 मासूम छात्र हैं। इन छात्रों का बेहतर ख्याल रखने वाली शिक्षिका अमरीन बशीर शेख कभी यहां की छात्रा थी और अब शिक्षिका हैं।
1,265 total views, 1 views today