टॉप टेन में 6 बेटियों ने बनाया स्थान
विनोबा भावे विश्वविद्यालय अंतर्गत यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के सत्र 2015 – 18 के एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया गया है। 2747 अंक प्राप्त कर नफीसा फिरदौस टॉपर रही। लड़कों में संजय मेहता 2679 अंक प्राप्त कर अव्वल रहे। 70 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से सफलता हासिल की है। सिर्फ एक विद्यार्थी को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुई है।
15 छात्रों का परिणाम विभिन्न कारणों से पेंडिंग हुआ है। सभी उतीर्ण छात्र बार काउंसिल से पंजीकरण के बाद आधिकारिक रूप से अधिवक्ता की मान्यता को प्राप्त कर लेंगे। सफल छात्रों ने कहा है कि देश की न्यायिक व्यवस्था को सशक्त बनाए रखने में हम सब ईमानदारी से अपना योगदान देंगे।
टॉप टेन टॉपरों की सूची
- नफीसा फिरदौस 2747 अंक 7.92 सीजीपीए
- शिल्पी श्रीवास्तव 2704 अंक 7.84 सीजीपीए
- ओसिता कृति रंजन 2693 अंक 7.78 सीजीपीए
- ज्योति मंडल 2683 अंक 7.73 सीजीपीए
- संजय मेहता 2679 अंक 7.73 सीजीपीए
- सुरभि दयाल 2673 अंक 7.72 सीजीपीए
- सोनल जैन 2666 अंक 7.72 सीजीपीए
- आशीष कुमार 2643 अंक 7.67 सीजीपीए
- रितेश अग्रवाल 2632 अंक 7.67 सीजीपीए
- मोहम्मद रिजवान 2626 अंक 7.67 सीजीपीए
378 total views, 1 views today