मुंबई। दसवीं की परीक्षा में स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल के जय राहुल डेढ़ीया ने 98.60 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने सहपाठियों के साथ-साथ अपने परिजनों को भी चौंका दिया है। परीक्षा का परिणाम आते ही उसने अपने क्लास टीचर अलका वाडबले व वीईएस की प्रधानाचार्य सिंथिया डॉसन का मुँह मीठा कराया व आशीर्वाद लिया।
महानगर मुंबई के टॉप टेन स्कूलों में चेंबूर के सिंधी सोसायटी स्थित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एवं जुनियर कॉलेज का समावेश है। शैक्षणिक वर्ष 2016-17 के दसवीं की परीक्षा में जय डेढ़ीया को 98. 60 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है। वह दसवीं की परीक्षा में वीईएस में दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि इस वर्ष भी वीईएस में लड़कियों का ही बोलबाला रहा, यहां पहले पायदान पर लड़की ही है।
415 total views, 1 views today