मुंबई। स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल में पीटीए मीटिंग के साथ फिर से रौनक लौटी आई है। मौजूदा समय में स्कूल में बच्चों के हँसने खेलने और भाग दौड़ शुरू हो गई है। स्कूल के पीटीए मीटिंग में प्री-प्राइमरी की मुख्य अध्यापिका नीलम अनिल कनोजिया, इंग्लिश हाई स्कूल की प्रिंसिपल आशा बिनु कुमार, वीईएस प्राथमिक शाला की मुख्याध्यापिका नीलम शर्मा और स्वामी विवेकानंद विद्यालय की प्रिंसिपल शशिकला अत्तरदे ने छात्रों के अभिभावकों को विभिन्न सावधानियों को बरतने पर जोर दिया। वहीं इंग्लिश मीडियम की बलवीर कौर ने सभी टीचर्स को 2017- 18 के सिलेबस की तैयारियों पर जोर दिया।
कुर्ला पूर्व स्थित शिवश्रृष्टी में स्वामी विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित दोनों माध्यम के शिक्षा केंद्र में पीटीए मीटिंग संपन्न हुआ। इसी के साथ स्कूल में फिर से रौनक आ गई है। इस मीटिंग में हर वर्ग के छात्रों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया। वीईएस के पीटीए मीटिंग में शिक्षिकाओं द्वारा हाई कोर्ट को नियमों को सख्ती से पालन करने को कहा गया।
खास तौर से छात्रों को स्कूल ले जाने व लाने वाली वाहनों के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके अलावा छात्रों को समय पर स्कूल लाना व ले जाना, उनके यूनिफार्म और बच्चे कैसे आते और जाते है, इसका पूरा ध्यान रखना आदि है। क्योंकि हाल के दिनों में बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना न हो।
1,021 total views, 1 views today