मुंबई। हर साल की तरह इस वर्ष भी 12वीं की परीक्षा में स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एन्ड जूनियर कॉलेज के छात्रों ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर वीईएस का रिकार्ड बरकरार रखा है। 2016-17 के शैक्षणिक परीक्षा में लड़कियों के बजाए शिवम रविंद्र कदम नामक छात्र ने अपने सहपाठियों को पछाड़ते हुए सबसे अधिक 94. 00 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वीईएस प्रबंधन ने अच्छे अंकों से पास हुए सभी छात्रों को बधाई दी है।
वीईएस की प्रधानाचार्य सिंथिया डॉसन के मुताबिक इस बार शैक्षणिक वर्ष 2016- 17 के 12वीं परिक्षा में शत प्रतिशत छात्रों ने अंकों से पास किया है। इनमें कॉमर्स में पहले नंबर पर शिवम रविंद्र कदम ने 94. 00 प्रतिशत अंक हासिल कर पहले पायदान पर हैं। जबकि दूसरे पायदान पर रितिका संतोष मेटकर 92.92 प्रतिशत और र्घेडे ऋषिकेश 92.92 प्रतिशत दोनों साइंस के छात्र एक दूसरे के बराबरी पर हैं।
वहीं आर्टस में अनागहा नेत्रा ने 89.85 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर हैं और साइंस में नंदनी भालचंद्र सावरडेकर 89.38 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वीईएस के चेयर मैन महेश तेजवानी, सचिव दिनेश तहलियानी और मुखिया दादी ने सभी छात्रों को बधाई दी।
314 total views, 1 views today