मुश्ताक खान/ मुंबई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर रयान इंटरनेशनल स्कूल सहित कुल 120 स्कूलों के 5,700 छात्रों को मुंबई आईआईटी के अनुभवियों ने सोलार अंबेसेडर प्रोग्राम में प्रोत्साहित किया गया। आईआईटी द्वारा शुरू किए गए छात्र सौर अंबेसेडर कार्यक्रम में सबसे बड़ी एलईडी लाइट्स लिट सिमुलेशन’ के लिए गिनीस वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर केंद्रित है।
गौरतलब है कि रयान इंटरनेशनल स्कूल (आरआईएस) द्वारा इस प्रक्रिया में ग्रेड 8वीं से 10वीं और टीम-एटीएल के 50 छात्रों को भेजकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। छात्रों को इन सौर ऊर्जा वाले एलईडी लाइट्स की पूरी असेंबली के बारे में आईआईटी के अनुभवियों द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। उन्हें मुख्य कार्यक्रम के लिए स्कूल के एटीएल-प्रभारी के साथ क्षेत्र में ले जाया गया।
सोलार अंबेसेडर प्रोग्राम में 120 से अधिक स्कूलों के 5,700 से अधिक छात्रों ने फिर से विश्व रिकार्ड दर्ज किया है। आरआईएस (गोरेगांव) के छात्रों ने विश्व रिकॉर्ड गिनिज बुक में इतिहास बनाया है, जो अब जल्द ही सौर संचालित भारत को प्राप्त करने का प्रयास करेगा।
525 total views, 1 views today