मुंबई। श्री सनातन धर्म विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज प्रबंधन के मुखिया शिवकुमार कटारिया द्वारा दसवीं के टॉपर्स छात्रों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। हिंदी माध्यम में दिक्षा राकेश सिंह ने 92.00 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल की टॉपस रहीं वहीं अंग्रेजी माध्यम के कुणाल सुखदेव सांगले 94.40 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे स्कूल में सबसे आगे रहे। इन छात्रों की कामयाबी पर खुश होकर स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्य रीता सिंह ने दोनों छात्रों की हौसला अफजाई की।
चेंबूर का लोकप्रिय श्री सनातन धर्म विद्यालय की प्राचार्या रीता सिंह से मिली जानकारी के अनुसार 2016- 17 शैक्षणिक वर्ष में हिंदी माध्यम के 201 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, और सभी अच्छे अंकों से पास हो गए। इसी तरह अंग्रेजी माध्यम से कुल 118 छात्रों ने परीक्षा फार्म भरा था। छात्रों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी को सम्मानित करने के साथ-साथ हौसला अफजाई की गई।
इस अवसर पर श्री सनातन धर्म विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज प्रबंधन के मुखिया शिवकुमार कटारिया ने मुंह मीठा कराने का नया तरीका इजाद किया है। कटारिया ने हिंदी माध्यम और अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों को आम खिला कर अपनी खुशी का इजहार किया।
बता दें कि पिछले डेढ़ दशक से इस स्कूल के छात्रों ने शत प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिजनों के साथ-साथ स्कूल का नाम रौशन किया है। स्कूल के टॉपर अंग्रेजी माध्यम के कुणाल सुखदेव सांगले 94. 40 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। वहीं हिंदी माध्यम में दीक्षा राकेश सिंह ने 92.00 फीसदी अंक हासिल कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का बेहतर संदेश दिया है।
2,775 total views, 1 views today