मुंबई। पिछले साल की तरह इस वर्ष भी साधु वासवानी हाई स्कूल के छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल के साथ-साथ अपने परिजनों का नाम रौशन किया है। शैक्षणिक वर्ष 2016-17 की परीक्षा में एक के बजाए दो छात्रों ने एक दूसरे का पीछा करते हुस 86.80 प्रतिशत अंक हासिल किया है। इनमें पहले पायदान पर मोहम्मद शारूक एच शेख और मालवीय अमन कुमार प्यारेलाल ने 86.80 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।
वहीं दूसरे स्थान पर अहिरे जागृति चंद्रमोहन को 82.80 प्रतिशत अंक मिले हैं। जबकि वैष्णवी दसगांवकर को 81.80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। वहीं ममता वी प्रवीण को महज 81.00 प्रतिशत अंकों से संतोष करना पड़ा। इस कड़ी में दिलचस्प बात यह है कि दसवीं की परीक्षा में पास हुए सभी छात्रों के अंकों में अंक 8 का समावेश है।
गौरतलब है कि चेंबूर के लोकप्रिय साधु वासवानी हाई स्कूल कि प्रधानाचार्या रोम कटारिया ने शैक्षणिक वर्ष 2016-17 की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी व उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा की छात्रों की कामयाबी में शिक्षिकाओं की अहम भूमिकाएं होती है। शिक्षिकाओं की मेहनत व छात्रों के लगन का नतीजा है जो अब सामने आया है।
प्रधानाचार्या कटारिया ने बताया की पिछले एक दशक से साधु वासवानी हाई स्कूल का रिजल्ट सराहनीय रहा है। इसमें हमारी स्कूल की रसिका काटकर, संजना दिवानी और परमजीत कौर सैनी की अहम भूमिका होती है। यहां की सभी टीचर्स छात्रों से बेहतर तालमेल बना कर उनमें शिक्षा के महत्व को जगाती हैं। जिसके कारण यहां के छात्र अपनी मेहनत व लगन के बदौलत अच्छे अंको से पास होते हैं।
प्रधानाचार्या रोम कटारिया ने बताया की हमारी पूरी कोशिश होती है कि यहां के सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ देश और दुनिया के सभी संसाधनों से जोड़ा जाए। एक सवाल के जवाब में प्रधानाचार्य ने बताया की महाराष्ट्र सहित देश के अधिकांश स्कूलों में लड़कियां टॉपर्स होती हैं लेकिन हमारे साधु वासवानी हाई स्कूल में हर साल लड़के ही टॉपर्स होते हैं।
898 total views, 1 views today