बोकारो थर्मल। जनता नगर बोकारो थर्मल में वैदेही विद्या विहार नामक कोचिंग सेंटर का उदघाटन गिरिडीह के भाजपा सांसद रविंद्र कुमार पाण्डेय ने फीता काट कर किया। तत्पश्चात सांसद श्री पाण्डेय सहित जीप सदस्य भरत यादव एवं डीवीसी ए प्लांट के मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान कमलेश कुमार ने इस अवसर पर आयोजित समारोह का उदघाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
यहाँ सांसद रविंद्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि बोकारो थर्मल में इस तरह की कोचिंग सेंटर की बहुत जरूरत थी। उन्होंने कोचिंग संचालक संजीव कुमार की सराहना करते हुए कहा कि उम्मीद है इस कोचिंग सेंटर की मासिक फीस इतनी काम होगी कि हर तबके के लोग अपने बच्चों को यहाँ पढ़ा सके।
वही जीप सदस्य भारत यादव ने भी कहा कि आठ से दस क्लास के बच्चों को बेहतर कोचिंग के लिए अब ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। वही मुख्य अभियंता सह परियोजना प्रधान ने कहा कि हमारे डीवीसी अस्पताल के भंडार पाल श्री संजीव कुमार ने इस कोचिंग सेंटर को खोल कर एक नयी शुरुआत की है, जो सराहनीय कार्य है।
उन्होंने डीवीसी की और से भरोसा छात्र हित में हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिया। इस अवसर पर डीवीसी अस्पताल के मेडिकल सुप्रिडण्डेंट डा वेणी के, नेत्र चिकित्सक डा आर द्विवेदी , चित्रकारा विनीता बन्दोपाद्याय, डिग्री कोलेज के प्रचार्य जीपी सिंह , मंटु मिश्रा आदि उपस्थित थे।
461 total views, 1 views today