मुंबई। चेंबूर के लोकप्रिय स्वामी विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज में 10वीं और 12वीं के टॉपर्स करीब 150 छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। शैक्षणिक वर्ष 2016-17 में आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट्स को नगद राशि भी सोसायटी के ट्रस्टियों के हाथों दिया गया।
गौरतलब है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर वीईएस प्रबंधन द्वारा शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों की हौसला अफजाई की गई। शत प्रतिशत अंको का रिकार्ड बनाने वाले स्कूलों में स्वामी विवेकानंद स्कूल एवं जूनियर कॉलेज की गिनती होती है। मुंबई के टॉप टेन स्कूल एवं जूनियर कॉलेजों में वीईएस का समावेश है। इसकी शुरूआत करीब 6 दशक पहले स्वर्गीय हशू अडवाणी ने की थी।
वीईएस द्वारा चेंबूर परिसर में करीब 24 संस्थाएं चल रही हैं। इनमें खास तौर से मूक-बधिर बच्चों की शिक्षा का भी समावेश है। मौजूदा समय में वीईएस के संचालक मंडल के मुखिया महेश तेजवानी, सचिव दिनेश तहलियानी, अमर असरानी, दादी वासवानी और बी एल बुलानी आदि हैं।
शैक्षणिक वर्ष 2016 -17 में चेंबूर के सिंधी सोसायटी और नेहरूनगर स्थित स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल एवं जूनियर कॉलेज के छात्रों ने अपने कुशल शिक्षा का परिचय दिया है। इस वर्ष करीब 150 छात्रों को वीईएस प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया। यहां के शिक्षकों की मेहनत और छात्रों के लगन का नतीजा सामने दिखाई दे रहा है।
प्रबंधन के चुस्त रवैये की वजह से वीईएस के शिक्षक एवं छात्र सभी अनुशासन में रहते हैं। इस शिक्षा संस्थान में केजी से पीजी तक की शिक्षा दी जाती है। इस अवसर पर वीईएस परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाए व प्रधानाचार्य मौजूद थे।
420 total views, 1 views today