शिक्षा मंत्री तावडे ने दिया अश्वासन
मुंबई। शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने महाराष्ट्र कॉलेज आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स को एम ए इकोनॉमिक्स और एम ए अंग्रेजी पाठ्यक्रम को हरी झंडी दे दिया है। मुंबई में खास मुकाम रखने वाले इस कॉलेज की स्थापना 1968 में स्वर्गीय रफीक जरकिया की अध्यक्षता में की गई थी। इस कॉलेज अल्पसंख्यक छात्रों की संख्या अधिक है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र कॉलेज आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स नहीं होने के कारण यहां के छात्रों को भटकना पड़ता था। इसे देखते हुए कालेज प्रबंधन द्वारा एम ए इकोनॉमिक्स और एम ए इंग्लिश 2018 – 19 से शुरू किये जाने का सुझाव मुंबई युनिवेर्सिटी में भेजा गया था। लेकिन कोई पुख्ता जवाब नहीं मिलने के कारण विधायक व पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर आरिफ नसीम खान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल महाराष्ट्र के शिक्षण मंत्री विनोद तावडे से मंत्रालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस मुलाकात में लंबी चर्चा के बाद शिक्षण मंत्री तावडे ने महाराष्ट्र कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स शुरू कराने का अश्वासन दिया।
इससे माना जा रहा है कि एम ए इकोनॉमिक्स और एम ए इंग्लिश 2018 – 19 से शुरू हो जाएगा। बता दें कि विधायक आरिफ नसीम खान पूर्व में स्वयं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री रह चुके है। इस प्रतिनिधि मंडल में डॉ. मोहम्मद अली पाटनकर (महाराष्ट्र कॉलेज के उपाध्यक्ष), प्रोफेसर एच एन कलानिया (महासचिव), प्रिंसिपल सिराजुद्दीन चौगले, प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख मुदस्सर पटेल आदि है। पटेल ने बताया कि महाराष्ट्र कॉलेज में विशेष रूप से अल्पसंख्यक छात्र अध्ययन के लिए आते हैं।
343 total views, 1 views today