मुंबई। घाटकोपर पूर्व के विद्याविहार स्थित के. जे सोमैया प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को महाराष्ट्र में सर्वोच्च तीसरा स्थान मिला है। यह स्थान एनसीवीटी (नेश्नल कौंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग) के लिए क्रिसिल (CRISIL) द्वारा संचालित आईटीआई इंस्टीट्यूट की ग्रेडिंग के अनुसार है। प्रशिक्षण महानिदेशालय, कौशल विकास एवं उद्यामिता मंत्रालय द्वारा दिया गया है।
बताया जाता है कि (एमओएसडीई) नई दिल्ली द्वारा तय मानदंडों के आधार पर ग्रेडिंग दी जाती है। के. जे सोमैया प्राइवेट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सोमैया विद्याविहार संस्थान की एक पहल है, ताकि आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों के बीच कौशल विकास एवं उद्यमिता साकार किया जा सके। विद्यार्थियों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण के माध्यम से सीखने के अलावा उनको प्रयोग तथा नवाचार होने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
उनकी कॉलेज बिल्डिंग के लिए सोलर लाइट का विकास करने से लेकर साइकल तक, जो ट्रेडमिल्स के रूप में कार्य करता है, के जे सोमैया आईटीआई के विद्यार्थियों को सोमैया विद्याविहार के सर्वांगीण विकास का लाभ होगा। प्रिंसिपल शाजी मैथ्यू ने कहा कि,” हमारे कॉलेज पर हमारी शिक्षा का उद्देश्य उन विद्यार्थियों के लिए एक अवसर देना है, जो जीविकार्जन के लिए यहां कौशल विकास हेतु आते है, साथ ही नवाचार के लिए अपने कौशल का उपयोग कर ऊँचे लक्ष्य का उनमें विश्वास जगाना है। हमें इस बात कि खुशी है कि उस दिशा में हमारे कार्य के परिणाम मिले हैं।
329 total views, 1 views today