नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने रविवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। एक बार फिर लड़कियों ने टॉप पोजीशन ली है। CBSE की परीक्षा में AMITY नोएडा की रक्षा गोपाल ने आर्ट्स में 99.6 पर्सेंट अंक हासिल कर 12वीं की ऑल इंडिया टॉपर बन गयी हैं। रक्षा को तीन विषयों इंग्लिश, पॉलिटिकल साइंस और इकनॉमिक्स में 100-100 नंबर मिले हैं, जबकि इतिहास और साइकॉलजी में 99-99 नंबर मिले हैं।
इस साल टॉप 1 और 2 पोजिशन पर लड़कियों की बादशाहत है। दूसरे नंबर पर 99.4 फीसदी अंक पाकर चंडीगढ़ की भूमि सांवत ने साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है। जबकि तीसरे नंबर पर आदित्य जैन हैं इन्होंने कॉमर्स में 99.2 फीसदी अंक पाए हैं।
रक्षा गोपाल की मार्कशीट-
यहीं नहीं आदित्य के साथ ही भावनावास से ही मन्नत लूथरा ने भी कामर्स में 99.2 फीसदी अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है। आदित्य और मन्नत दोनों चंडीगढ़ के हैं।
बता दें कि इस साल 95 फीसदी से 100 फीसदी के बीच नंबर पाने वालों का प्रतिशत बढ़ा है। पिछले साल 95 फीसदी से ज्यादा नंबर पाने वाले छात्रों की संख्या 9351 थी जबकि इस बार 10091 छात्रों को 95 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल हुए हैं। सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में कई सालों से लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं। इसके अलावा बोर्ड के टॉपरों में भी लड़कियों की संख्या कहीं अधिक होती है।
पिछले साल दिल्ली की सुकृति गुप्ता ने 99.4 फीसदी नंबर पाकर पहला स्थान हासिल हुआ था। सरकारी स्कूलों का पास पर्सेंटेज 82.29 रहा है वहीं प्राइवेट स्कूलों का पास पर्सेंटेज 79.27, केंद्रीय विद्यालयों का पास पर्सेंटेज 94.60 रहा है। सबसे ज्यादा पर्सेंटेज जवाहर नवोदय विद्यालयों का 95.73 फीसदी है।
1,177 total views, 1 views today