साभार/ नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शनिवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। छात्र और छात्राएं सीबीएसई की वेबसाइट http://www.cbseresults.nic.in अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है, नोएडा की मेघना श्रीवास्तव टॉपर रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार 12वीं की परीक्षा में कुल 83.01 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 9.32 फीसदी अधिक है।
499 अंको के साथ नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने 12वीं में टॉप किया है। वहीं, दूसरे नंबर अनुष्का चंद्रा (498 अंक) रहीं। 497 अंकों के साथ चाहत बोधराज तीसरे नंबर पर रहीं। हालांकि, तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 6 स्टूडेंट हैं। बता दें कि 72,599 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 12,737 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। मेघना ने स्टेप बाय स्टेप सीनियर सेकेंड्री स्कूल ताज एक्सप्रेस गौतम बुद्ध नगर से पढ़ाई की है।
इस बार की परीक्षा में कुल 2914 दिव्यांग छात्रों में से 2482 बच्चे पास हुए। दिव्यांग छात्रों की श्रेणी में 492 अंकों के साथ विजय गणेश ने किया टॉप। वहीं पूजा कुमारी 489 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं और लावण्या झा 487 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर।
547 total views, 1 views today