साभार/ नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) ने 12वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया है। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। टॉपर्स में दोनों लड़कियां हैं। यही नहीं, नंबर दो पर भी संयुक्त रूप से तीनों टॉपर लड़कियां हैं। 12वीं का कुल रिजल्ट देखा जाए तो लड़कों की तुलना में 9 फीसदी लड़कियां ज्यादा पास हुई हैं। 12वीं में कुल 83.4 सफल छात्रों में पास हुए लड़कों का पर्सेंटेज जहां 79.4 रहा, वहीं 88.70 लड़कियां पास हुईं।
पहले नंबर पर दो संयुक्त टॉपर
-हंसिका शुक्ला, डीपीएस गाजियाबाद, मेरठ रोड, नंबरः 500 में से 499 नंबर
-करिश्मा अरोड़ा, एसजी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर, 500 में से 499 नंबर
संयुक्त रूप से टॉप पर रहीं टॉपर हंसिका शुख्ला ने अपनी कामयाबी पर कहा कि उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत (खासकर इंग्लिश पर) की थी। हंसिका की पहली पसंद दिल्ली यूनिवर्सिटी रहेगी और वह मनोविज्ञान की पढ़ाई करना चाहती हैं।
दूसरे नंबर पर तीन संयुक्त टॉपर
ऋषिकेष की गौरंगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या और हरियाणा की भव्या जिंदल। तीनों के 498 नंबर
तीसरा नंबर
तीसरे नंबर पर 18 संयुक्त टॉपर। इसमें 11 लड़कियां हैं।
इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 83.4 फीसदी छात्र पास हुए हैं। लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। जहां 88.7 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं वहीं 79.5 फीसदी लड़के पास हुए हैं और 83.3 फीसदी ट्रांसजेंडर पास हुए हैं। इस बार कुल 31,14,821 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। देशभर के 4,974 सेंटर्स के साथ-साथ विदेश के 78 सेंटर्स पर भी एग्जाम हुआ था।
रीजन के मामले में त्रिवेंद्रम 98.2 फीसदी रिजल्ट के साथ टॉप पर है। (92.3 फीसदी पास परसेंटेज के साथ चेन्नै दूसरे नंबर पर है और 91.78 फीसदी के साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर पर है।
437 total views, 1 views today