संवाददाता/मुंबई। हर साल से हट कर इस वर्ष अल फलाह इंग्लिश हाई स्कूल का वार्षिक समारोह काफी धूम-धाम से मनाया गया। कुर्ला पूर्व के बंटर भवन हुए इस समारोह में छात्रों के बजाए उनके अभिभावकों को स्कूल प्रबंधन द्वारा खास तौर से बुलाया गया था। ताकि स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच कि दूरियों को कम किया जा सके व स्कूल से सबंधित मुद्दो पर चर्चा हो।
इस समारोह में कुर्ला पश्चिम के लोकप्रिय अल फलाह इंग्लिश हाई स्कूल प्रबंधन कि ओर से अब्दुल रब सिद्दीकी, मौलाना अहमद अली, प्रो जहीर इलाही, फ़ैयाज़ खान, मौलाना हबीबुर्रहमान मर्चेट, मो अनीस खान, प्रो नदीम मर्चेट और स्कूल कि प्रधानाचार्य शगुफ्ता सिद्दीकी के अलावा सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद थी।
वहीं अभिभावकों की ओर से अमीन सिद्दीकी, नसरीन सिद्दीकी, उम्मे नमरा, सुलतान भाई और कोंडकारी मुबीन आदि मौजूद थे। इस मौके पर अब्दुल रब सिद्दीकी ने अभीभावकों को छात्रों से संबंध में कई गाइड लाइन दिए। इस बीच नोट बंदी से जुझ रही देश की जनता के मुद्दे पर पहली क्लास का छात्र साद सिद्दीकी ने atm मशीन बनकर शानदार परफॉरमेंस दिया। वहीं सीनियर के जी की छात्रा खान नमीरा ने नोट क्वीन बनने के साथ-साथ शानदार नजम पेश किया।
1,194 total views, 2 views today