प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। हिंदी विद्या प्रचार समिति का 78वां स्थापना दिवस 25 अगस्त की शाम विद्यालय के साबू सभागृह में मनाया गया। इस आयोजन में राज्य के गृह निर्माण मंत्री प्रकाश मेहता बतौर मुख्य अतिथि थे। वहीं इस समारोह की अध्यक्षता शिक्षक महर्षी आई डी सिंह ने किया।
मिली जानकारी के अनुसार हिंदी विद्या प्रचार समिति के मानद मंत्री डॉ राजेंद्र सिंह ने अपने प्रस्ताविकी भाषण में संस्था द्वारा संचालित हिंदी हाई स्कूल घाटकोपर, आर जे कॉलेज और एच वी पी एस इंटरनेशनल स्कूल ओशिवरा की प्रगती संबंधी विषयों की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्राचार्य उषा मुकुन्दन आर जे कॉलेज, प्राचार्य मंजू बोरकर एच वी पी एस इंटरनेशनल स्कूल, प्रधानाचार्य हिंदी हाई स्कूल घाटकोपर रमेशचंद्र सिंह को प्रशस्ति पत्र, श्रीफल व शाल देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि मेहता ने हिंदी विद्या प्रचार समिति की तारीफ करते हुए कहा कि यह संस्था पिछले 78 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में समाजसेवा कर रही हैं, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए शायद कम होगी। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य रमेशचंद्र सिंह ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य डॉ उषा मुकुन्दन ने किया।
इस कार्यक्रम के अंत में विद्यालय एवं कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा मनोहारी, सांस्कृतिक कार्यकारी प्रस्तुत किये गये तथा श्रीकृष्ण की आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
542 total views, 2 views today