द पॉलिश आपथैल्मोलॉजिस्ट सोसायटी ने हाल ही में संपन्न इनोवेशन इन ऑप्थैल्मोलॉजी विषय पर कांफ्रेंस में मेहता इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट के सर्जिकल चीफ और मेडिकल डायरेक्टर डॉ. केकी आर. मेहता को सम्मानित किया।
पाश्री सम्मान से विभूषित डॉ. मेहता को यह सम्मान उनके द्वारा अनगिनत योगदान जैसे कि नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय आविष्कार, शैक्षणिक योगदान और उपलब्धियां आदि के लिए प्रदान किया गया। उन्हें यह पुरस्कार विश्व भर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सकों की उपस्थिति में इनोवेशंस इन ऑप्थोमोलॉजी के प्रेसीडेंट प्रोफेसर इवा म्रुकवा और प्रेस्वीमैनिया के प्रेसीडेंट प्रोफेसर जी रोम बावेट के शुभ हाथों से प्रदान किया गया।
382 total views, 1 views today