नई दिल्ली। गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने राष्ट्रीय औद्योगिक इंजीनियरी संस्थान (नीटी) को वर्ष 2017-18 के दौरान “ख” क्षेत्र में राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए “राजभाषा कीर्ति” का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया है। मंत्रालय के तत्वावधान में 14 सितंबर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित हिंदी दिवस समारोह में प्रो. शिरीष सांगले, संकायाध्यक्ष (स्रिक) ने संस्थान की ओर से यह पुरस्कार उप-राष्ट्रपति महामहिम श्री एम. वेंकैया नायडु के कर कमलों से प्राप्त किया।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता एवं गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर तथा श्री किरेन रीजीजू की उपस्थिति में संपन्न हुए इस समारोह में संस्थान के हिंदी अधिकारी मो. आफताब आलम उपस्थित थे।
संस्थान को इससे पूर्व माननीय राष्ट्रपति के कर कमलों से तीन बार इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कार एवं एक बार राजभाषा कीर्ति पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। नीटी की निदेशक प्रो. करुणा जैन ने इस पुरस्कार के लिए संस्थान के सभी संकाय सदस्यों, अधिकारियों व कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी है और संस्थान के कामकाज में अधिक से अधिक राजभाषा हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने पर बल दिया है।
566 total views, 1 views today