दिल्ली के रबर फैक्ट्री में भीषण आग, 3 की मौत

साभार/ नई दिल्ली। शाहदरा के झिलमिल इंडस्ट्रियल ऐरिया (Jhilmil Industrial area) में एक रबर फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। इस हादसे में तीन लोगों के मरने और कई के घायल होने की खबर है। पुलिस का कहना है कि चार मंजिला इमारत में लीग आग पर पिछले 4 घंटे से काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। 26 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं। कई लोगों के अब भी मौके पर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मरने वाली दो महिलाएं और एक पुरुष हैं। बताया जा रहा है कि पुरुष फैक्ट्री सुपरवाइजर भी थर, जो फैक्ट्री मालिक का साला बताया जा रहा है। घायलों को ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री में बम बनाने का काम होता था। पुलिस ने अभी तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि कम से कम पांच लोग मारे गए हैं। पुलिस का कहना है कि जब वे आग बुझाने आए थे तब 12 लोग फैक्ट्री में थे। पुलिस ने 9 लोगों को निकालने की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि तीन लोग बाहर जाने के बजाय ऊपर की ओर चले गए और फंस गए।

 355 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *