नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में अब आपका सफर थोड़ा महंगा होने वाला है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने किराया बढ़ाने की घोषणा की है। बुधवार से दिल्ली मेट्रो में न्यूनतम किराया 8 रुपये की जगह 10 रुपये होगा, जबकि अधिकतम किराया 50 रुपये होगा। फिलहाल अधिकतम किराया 30 रुपये है।
फेयर फिक्सेशन कमेटी FFC ने पिछले साल नवंबर में ही किराया बढ़ाने की सिफारिश की थी, लेकिन निगम चुनाव के चलते इस सिफारिश पर केंद्र और राज्य सरकार ने अमल नहीं किया था। मेट्रो ने किराए के नए स्लैब बनाए हैं जिसके तहत 10 रुपये, 15 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये, 40 और 50 रुपये किराए तय किए गए हैं। इससे पहले 2009 में न्यूनतम किराए को 6 रुपये से बढ़ाकर 8 रुपये किया गया था और अधिकतम किराए को 22 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया गया था।
391 total views, 1 views today