नई दिल्ली। मंगलवार को हावड़ा से दिल्ली आ रही पूर्वा एक्सप्रेस में एक यात्री के खाने में छिपकली निकली। जिसके बाद यात्री ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को टैग कर फोटो ट्वीट भी किया। दरअसल, चलती ट्रेन में बिहार के मोकामा स्टेशन के पास यात्री ने पैंट्रीकार से मंगवाया था। यात्री ने वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, जिसके बाद खाना खाते वक्त उसमे छिपकली निकल गयी।
बक्सर स्टेशन के करीब यात्री ने रेल मंत्री, रेल मन्त्रालय को ट्विटर पर खाने में छिपकली निकलने की शिकायत की थी। जिसके बाद मुग़लसराय स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर डीआरएम सहित आलाधिकारी यात्रियों का हाल जानन पहुंचे। अधिकारियों ने यात्रियों को दवाई देकर ट्रेन को रवाना किया।
खबर के मुताबिक यात्री की शिकायत मिलने के रेलवे ने 48 घंटे का नोटिस दिया था, जिसके बाद पूर्वा एक्सप्रेस के केटरिंग कॉन्ट्रेक्ट से बर्खास्त कर दिया है। 2016 में इनपर 10 लाख का जुर्माना लगा था, 2017 में 7.5 लाख रुपये का जिसके बाद अब बर्खास्त कर दिया गया है। इस पुरे मामले पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में बयान दिया और कहा कि दोषी ठेकेदार को हटा दिया गया है। जल्द ही सरकार रेलवे के लिए नई कैटरिंग पॉलिसी लाएगी।
बता दें की हाल ही में कैग ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसके मुताबिक कहा गया था ‘रेलवे का खाना इंसानों के खाने लायक नहीं है’। जांच में यह भी पाया गया कि रेलवे परिसर और ट्रेनों में साफ-सफाई का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा। जिसके बाद काफी बवाल मचा था। ऐसा नहीं है कि रेलवे के खाने को लेकर पहली बार सवाल उठे हों, इससे पहले भी कई बार रेल में खराब खाना मिलने की शिकायत मिलती रही है। बावजूद खाने की क्वालिटी में कोई सुधार नहीं हुआ।
465 total views, 1 views today