नालासोपारा। तुलिंज पुलिस ने फ्लैट देने के नाम पर ग्राहकों से ठगी का कारोबारों करने वाले फरार बिल्डर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी एक शिकायतकर्ता द्वारा फ्लैट के नाम पर लिए रुपए वापस न किए जाने को लेकर पुलिस ने 18 मार्च को बिल्डर के खिलाफ 420,406, एमपीआईडी एक्ट 1999 कलम 3 व 4 सह क.3, 4,13 के तहत मुकदमा दर्ज मामले के आधार पर किया। अमित यशवंत राणे (34) न्यू अशोक नगर, शेलके चाल एस.एन.दुबे रोड, कोकणीपाडा, सूर्यादय बिल्डिंग, दहिसर (पूर्व), मुंबई में रहता था।
अमित ने अपनी शिकायत में तुलिंज पुलिस को बताया था कि आरोपी आस्था गृह निर्मिती प्रा.लि.के संचालक वंदेश रमाकांत पुरव, निवासी लक्ष्मी विला, कौ. हौ. सोसा. लि. अशोक नगर,कांदवली (पूर्व), मुंबई स्थित ने “आस्था सहवास” आचोले रोड, नालासोपारा (पूर्व) स्थित नामक अवैध इमारत का निर्माण किया, लेकिन बिल्डर वंदेश ने शिकायकर्ता राणे व साक्षीदार को उक्त इमारत को अधिकृत बताकर पैसे लिए तथा रूम बिक्री एग्रीमेंट भी किया, लेकिन उसके बाद बिल्डर वंदेश ने न तो रूम दिया और ना ही रुपए लौटाए।
पुलिस ने बिल्डर वंदेश पुरव के खिलाफ 1 करोड़ 7 लाख 24 हजार 968 रुपए की धोखाधड़ी किये जाने का मामला दर्ज किया, जिसकी जांच पुलिस उपनिरीक्षक मल्हार थोरात कर रहे थे। फरार चल रहे आरोपी बिल्डर को नालासोपारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर वसई की कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपी बिल्डर को 2 दिन तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया है।
337 total views, 1 views today