गर्मियों की छुट्टियों में अपने गांव जाना है या फिर टूर के लिए कहीं जाना है, पर आपको टेंशन होगी ट्रेन टिकट की। आखिर इतने कम दिनों में कैसे मिलेगा ट्रेन टिकट। पर रेल मंत्रालय ने इसका खास इंतजाम किया है। बस आपको एक्सप्रेस और सुपरफास्ट का मोह छोड़ना होगा। फिर थोड़े पैसे खर्च कर आप कंफर्म ट्रेन टिकट ले सकेंगे.
रेल मंत्रालय ने इस समर सीजन में 200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। लेकिन इन ट्रेनों में टिकट पाने के लिए आपको सामान्य से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। ये ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, जम्मू, देहरादून, अंबाला, चंडीगढ़, बनारस और काठगोदाम रुट्स पर चलेंगी।
तीन तरह की ट्रेनें चलाने का फैसला
जनसाधारण, एक्सप्रेस स्पेशल और सुविधा ट्रेनें। जनसाधारण ट्रेनों में कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा। सुविधा ट्रेनों में सीटें भरने के हिसाब से किराया लगेगा और किराया तीन गुना तक बढ़ेगा.
338 total views, 1 views today