साभार/ नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन जारी है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में भी बड़ी संख्या में लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। इनकी मांग थी कि नए नागरिकता कानून को वापस लिया जाए। प्रदर्शन के दौरान कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए। पथराव में कुछ पुलिसवाले और प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। हालांकि अब हालात काबू में है। दिल्ली मेट्रो का सीलमपुर स्टेशन भी खोल दिया गया है।
इससे पहले भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले दागे। प्रदर्शन के कारण सीलमपुर से जाफराबाद सड़क को बंद कर दिया गया। भीड़ ने कई बसों मे तोड़फोड़ की। पुलिस ने पूरे इलाकों के घेरकर ऑपेरशन शुरू किया है। प्रदर्शन के कारण सीलमपुर, जाफराबाद, वेलकम, मौजपुर-बाबपुर, गोकुलपुरी समेत कई मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया था। इन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुक रही थी।
सीलमपुर में बवाल की शुरुआत दोपहर 1 बजे से हुई। इस दौरान हाथ में तिरंगा लेकर कई लोग प्रदर्शन कर रहे थे और नए नागरिकता कानून को हटाने की मांग कर रहे थे। देखते-देखते प्रदर्शन ने उग्र रूप से ले लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गलियों में खदेड़ दिया है। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। पूरे इलाके पर ड्रोन कैमरे के जरिए नजर रखी जा रही है।
294 total views, 2 views today