प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। लगभग डेढ़ दशक से गरीब एवं गरीबी से जुझ रहे कैंसर के मरीजों को आर्थिक सहायता करने वाली कार्फ नामक गैर सरकारी संस्था द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुंबई के यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में आयोजत कार्यक्रम में कैंसर के मरीजों को मुफ्त में दवाईयां बांटी गई। ताकि मरीजों को जानलेवा रोग से छुटकारा मिल सके और वे भी आम लोगों की तरह सामान्य जीवन व्यतीत करें।
मिली जानकारी के मुताबिक गरीब और गरीबी से जुझ रहे कैंसर के मरीजों के लिए कैंसर एड एन्ड रिसर्च फांडेशन (कार्फ) की स्थापना वर्ष 2001 में की गई। हर साल की तरह इस वर्ष भी कार्फ द्वारा कैंसर के मरीजों के उपचार व इससे बचने के उपाय पर विशेष चर्चा के साथ-साथ कैंसर से सबंधित कार्फ की नई फिल्म भी दिखाया गया।
मुंबई के नारीमन प्वाइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान के रंगस्वर में हुए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जोन तीन के डीसीपी एस जयकुमार ने कार्फ के कार्यो की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती रशिदा काजी, कार्फ के विशेष कार्यकारी अधिकारी शम्सी मुल्ला, श्रीमती सवीता नथानी, के अलावा बड़ी संख्या में मरीजों के अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के आयोजक निओ लेबोरेट्री लिमिटेड द्वारा काफी सहयोग किया गया। कार्यक्रम की शूरूआत इमरान वली मोहम्मद खान, डॉ मजीद मोमीन के हाथों किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ सुरेश अडवानी को लाईफ टाईम एचीवमेंट एवार्ड से नवाजा गया।
डॉ अडवानी जसलोक हॉस्पिटल में अनवलोजी विभाग के उप प्रमुख हैं। हालांकि कैंसर के मुद्दे पर डॉक्टर वाणी परमार को एक्सलेंस पुरस्कार से सम्मानीत किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती मैरी गोरीटी के अलावा बड़ी संख्या में मेडिकल के छात्रों ने हिस्सा लिया।
363 total views, 1 views today