साभार/ नई दिल्ली। कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) के फाउंडर वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) करोड़ों के कर्ज में डूब गए थे। इकनॉमिक टाइम्स के मुताबिक उन्होंने एक हज़ार करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज ले रखा था। अखबार को ये जानकारी कंपनी मामलों के मंत्रालय के पास मौजूद डॉक्यूमेंट्स से मिली है। आत्महत्या करने से पहले सिद्धार्थ ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों और बोर्ड को चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में उन्होंने कर्ज के बढ़ते दबाव का ज़िक्र किया था।
कैफे कॉफी डे एक लिस्टेड कंपनी है। वीजी सिद्धार्थ और उनकी ग्रुप की इस कंपनी में 53.93 फीसदी की हिस्सेदारी है। जिसमें से 30 जून तक 75.70 फीसदी हिस्सेदारी कंपनी ने गिरवी रखी है। सिद्धार्थ ने आदित्य बिरला फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक. एके कैपिटल्स एससीटीआई फाइनेंस, आरबीएल बैंक SSG एशिया में शेयर को गिरवी रख कर कर्ज लिए थे।
देश की सबसे बड़ी कॉफी चेन ‘कैफे कॉफी डे’ (CCD) के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ का उनके गृह जिले चिकमंगलूर स्थित उनके एस्टेट में बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया, जहां सैकड़ों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। सिद्धार्थ सोमवार को लापता हो गए थे, जिसके दो दिन बाद नेत्रावती नदी के किनारे से उनका शव बरामद किया गया।
346 total views, 1 views today