मैनचेस्टर में म्यूजिक कंसर्ट के दौरान आतंकी हमला

पॉप सिंगर आरियाना ग्रांडे के कॉन्सर्ट में ब्लास्ट, 22 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

मैनचेस्टर। ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरेना में सोमवार रात पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे के कंसर्ट के दौरान हुए बम धमाकों में 22 लोगों की मौत हो गयी। इस हमले में 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। मैनचेस्टर पुलिस के मुताबिक एकमात्र हमलावर का शव घटनास्थल पर मिला है। पुलिस इसे आतंकी हमला मान रही है। ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने लोगों से इलाक़े से दूर रहने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि घायलों के बारे में जल्द से जल्द जानकारी जारी कर दी जाएगी। धमाके के बाद एरेना को खाली करा लिया गया है.

चश्मदीदों के अनुसार कॉन्सर्ट में यह सबकुछ इतना अचानक हुआ कि कोई कुछ समझ नहीं पाया। ब्लास्ट के बाद चारों तरफ चीख-पुकार का माहौल था। लोगों के चेहरों पर दहशत तैर रही है। खून से लथपथ बदहवास लोग बाहर निकलने के लिए दरवाजों की तरफ भाग रहे थे।

फिलहाल पुलिस और स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हमलावर के साथ इस साजिश में कौन शामिल था। अब तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आईएस पर संदेह है। हाल में पेरिस समेत यूरोप के अन्य शहरों में आतंकी हमलों के पीछे आईएस की सक्रियता रही है।

मशहूर पॉप गायिका एरियाना ग्रैंडे के प्रवक्ता ने बताया है कि वो सुरक्षित हैं। जिस वक्त यह ब्लास्ट हुआ, उस समय आरियाना परफॉर्म कर रही थीं। ब्लास्ट के बाद मैनचेस्टर विक्टोरिया स्टेशन से गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट एरेना की टिकट खिड़की के पास हुआ। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा ने हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस हमले को आतंकी हमले समझकर डील किया जा रहा है।

 326 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *