बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रीमा लागू का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रीमा लागू (59) ने मुंबई के कोकिलाबेन में आखिरी सांस ली। उन्हें बुधवार देर रात हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने 3 बजकर 15 मिनट पर उनका निधन हो गया। गुरुवार दोपहर 2 बजे ओशिवरा में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
रीमा लागू को बड़े पर्दे पर मां की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता रहा है। उनकी लोकप्रिय फिल्में ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘कल हो ना हो’ हैं। फिलहाल वह छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘नामकरण’ में काम कर रहीं थी।
बॉलीवुड के दिग्गजों ने भी रीमा लागू को श्रद्धांजलि दी। निधन की खबर सुनते ही बॉलिवुड से लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर भी पहुंचने लगे। ऋषि कपूर और रज़ा मुराद उनके पार्थिव शरीर के दर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव के साथ पहुंचे। काजोल भी रीमा लागू को आखिरी विदाई देने पहुंची। इसके अलावा ट्विटर पर भी शोक संदेशो की बाढ़ सी आ गयी।
We said goodbye to one another over the phone with a promise to meet again. Sad that did not happen.I thought we had time. I was wrong!! https://t.co/thuKezy4n7
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) May 18, 2017
https://twitter.com/AnupamPkher/status/865166804716539904
रीमा लागू जी एक काबिल अभिनेत्री ही नहीं एक बेहतरीन इंसान भी थीं । उनके जाने से हुई रिक्तता को भरा नहीं जा सकता । श्रधांजलि । pic.twitter.com/bpSo2D53di
— Raj Babbar (@RajBabbarMP) May 18, 2017
1,096 total views, 3 views today