सलमान खान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड एक्टर इंद्र कुमार की शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। 44 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 20 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।
इंद्र कुमार को सलमान खान और उनके परिवार का काफी करीब माना जाता है। सलमान खान के साथ उन्होंने ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘वॉन्टेड’, ‘कहीं प्यार न हो जाए’ जैसी फिल्मों में काम किया। इस समय इंद्र अपनी आने वाली फिल्म ‘फटी पड़ी है यार’ की शूटिंग कर रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, इंदर कुमार की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। उन्होंने अंधेरी, चार बंग्ला रोड स्थित अपने घर पर आधी रात 2 बजे अंतिम सांस ली। 45 वर्षीय इंदर करीब 20 फिल्मों के अलावा टेलिविजन में भी नज़र आ चुके हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले इंदर कुमार एक रेप मामले की वजह से विवादों में भी आ चुके थे। उनपर 23 साल की एक लड़की से रेप का आरोप लगाया गया था। वर्सोवा पुलिस को दिए बयान में पीड़ित लड़की ने कहा था कि इंद्र कुमार ने उससे फिल्मों में लीड रोल दिलाने का वादा किया और अपने साथ अंधेरी के अपने फ्लैट में रहने को कहा। इसे कास्टिंग काउच का मामला बताते हुए उनपर 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
300 total views, 1 views today