एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र इनदिनों चोरों के लिये सेफ जोन बन गया है। यही कारण है कि आये दिन चोर गिरोह बंद पड़े घरो का ताला तोड़कर लाखो के जेवरों पर हाँथ साफ़ करते जा रहे है और पुलिस हाथ मलती रह जाती है।
ताजा वाकया गोमियां थाना के हद में कथारा ओपी क्षेत्र का है। चोरों ने बीते 28 मई की रात्रि सीएण्ड डी कॉलोनी के आवास क्रमांक-B/1 का ताला तोड़कर आलमारी में रखे लगभग 4 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहनों को लेकर चंपत हो गए। चोरी की इस वारदात की भनक लोगों को तब लगी जब उक्त आवास में रह रहे आशुतोष कुमार गत् 29 मई की संध्या अपने कार्यस्थल कोलकाता से लौटे।
आशुतोष कुमार भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर कोलकत्ता में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं तथा उनकी पत्नी स्थानीय उर्दू मध्य विद्यालय असनापानी में शिक्षिका हैं। पीड़ित आशुतोष ने कथारा ओपी को दिये तहरीर में कहा है कि उन्हें वारदात की सुचना उनके पड़ोसी मिश्रा से 29 मई की सुबह मिली।
संध्या में जब घर लौटे तो पाया कि चोरो ने उनके घर तथा आलमीरा का ताला तोड़कर सोने का दो जोड़ा कंगन, सिकड़ी, छह पीस कान के जेवर, मंगल सूत्र, ढोलना, भगवान की दो साधारण मुर्ति गायब कर दिया है। आशुतोष के बयान पर पुलिस ने दिनांक 31 मई को कांड क्रमांक-39/17 आईपीसी की धारा 379,461 दर्ज कर जाँच प्रारंभ कर दिया है।
ज्ञात हो कि चोरो ने बीते माह बोकारो थर्मल थाना के हद में गायत्री कॉलोनी निवासी नागवंत प्रसाद सिंहा के आवास का ताला तोड़कर इसी प्रकार की घटना को अंजाम देते हुये यहां से नगदी दस हजार सहित लगभग तीन लाख के सोने के गहनों की चोरी कर लिया था ।उक्त मामले का उद्भेदन करने में अबतक पुलिस नाकाम रही है। आयेदिन बढ़ रही चोरी की वारदातों से रहिवासियों में चोरो के प्रति भय तथा पुलिस प्रशासन के प्रति अविश्वास बढ़ता जा रहा है।
395 total views, 1 views today