बिहारवासियों को भविष्य की चिंता की जरूरत-अनिल

एस.पी.सक्सेना/ नालंदा (बिहार)। बिहार (Bihar) राज्य जितना विकासशील था लगातार तीन दशक से विभिन्न सरकारों ने केवल बिहार को लूटने का काम किया है। बिहारवासियों को अब अपनी और अपने आने वाली पीढ़ी की चिंता करने की जरूरत है। उक्त बातें भारतीय मोमिन फ्रंट के अस्थामा (नालंदा) विधानसभा चुनाव प्रत्याशी अनिल कुमार ने 1 सितंबर को कही।

अनिल कुमार ने कहा कि लालु यादव के सहयोगी पार्टी का शासन काल और नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का सहयोगी पार्टी का शासन काल बिहार राज्य को पिछड़ापन बनाने पर लगा हुआ है। बिहारवासियों को इसको गौर से सोचने की जरुरत है। यदि आगे भी ये दोनों का सरकार बनायेंगे तो आपके बाल बच्चों का भविष्य कभी उज्ज्वल नही हो पायेगा।

उन्होंने बिहारवासियों से निवेदन किया कि संयुक्त पार्टी को विधानसभा भेजे, जिससे हम लोग बिहार राज्य मे जितने बंद पड़ी कल कारखाने और कृषि आधारित चीनी मिल है सभी को चालु करायेंगे। जिससे राज्य के नौनिहालों का भविष्य उज्ज्वल होगा।

अनिल के अनुसार लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में राज्य के सभी कल करखाने और चीनी मिल को बंद किया गया और नीतीश कुमार इसको बढ़िया से पाट दिया। जिससे बिहार वासियों को केवल पलायन करने का व्यवस्था किया है। इसके लिए बिहारवासियों को जातिवाद से उपर उठना होगा। संयुक्त पार्टी को सहयोग करना होगा, जिससे बिहार राज्य का विकास संभव हो सके।

 518 total views,  2 views today

You May Also Like