पत्नी ने पति के चेहरे पर फेंका तेजाब

प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। लॉकडाउन के कारण घरेलू विवाद के किस्से किस तरह से खतरनाक हो रहे हैं इसकी बानगी बिहार के कटिहार में देखने को मिला। कटिहार (Katihar) में पति द्वारा महज ये पूछे जाने पर की बच्चे ट्यूशन क्यों नहीं गए पत्नी ने उसके चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। पीड़ित पति को पहले अस्पताल और फिर इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। एसिड अटैक की ये घटना कटिहार जिला के हद में बरारी थाना क्षेत्र के सूजापुर गांव की है।

इस मामले में पीड़ित संजय मंडल ने 10 अगस्त को बताया कि बच्चों के ट्यूशन नहीं जाने पर उसने पत्नी से सवाला पूछा। जिस पर वो भड़क गई। इससे पहले भी पत्नी भारती देवी अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर घर में बेवजह बवाल करती रहती थी। पिछले दिनों बच्चों के ट्यूशन नहीं जाने पर विवाद बढ़ने के कारण भी घर में मारपीट की घटना हुई थी।

इससे आक्रोशित होकर भारती ने अपनी बहन आरती और उसके पति के साथ-साथ ग्रामीण प्रतिनिधियो के साथ मिलकर पहले तो संजय को रस्सी से बांध दिया और फिर चेहरे पर एसिड डालकर चेहरा को झुलसा दिया। संजय के दस साल के पुत्र अमृत ने भी घटना की पुष्टि की है। बरारी थाना क्षेत्र के सूजापुर गांव की इस घटना में पुलिस ने संजय के आवेदन पर सात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि मामला दर्ज कर संजय की पत्नी भारती देवी, पत्नी की बहन आरती देवी और आरती के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक पूरा मामला घरेलू विवाद का लग रहा है। हालांकि पूरे मामले पर गंभीरता से जांच की जाएगी। कटिहार में हुई इस घटना के बाद ग्रामीण भी सकते में हैं।

 392 total views,  1 views today

You May Also Like