17 अगस्त तक शहर से पानी नहीं निकाला गया ताे अफसर पर हाेगी कार्रवाई

बिहार के मंत्री सुरेश शर्मा वीडियो कान्फेरेंसींग के माध्यम से दी चेतावनी

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। बिहार (Bihar) के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा है कि एक सप्ताह में मुजफ्फरपुर नगर निगम द्वारा नाला उड़ाही व अतिक्रमण हटा पानी निकासी का प्रयास किया गया वह नाकाफी है। अब भी बीबीगंज, मिठनपुरा, बालूघाट के कई माेहल्लाें में जलजमाव है।

इससे पता चलता है कि निगम ने बरसात पूर्व नालाें की उड़ाही नहीं कराई और गलत रिपोर्ट विभाग को दी। यह अशोभनीय है। आगामी 17 अगस्त तक युद्धस्तर पर सभी मोहल्लों से जलजमाव को समाप्त किया जाए। मंत्री बीते 10 अगस्त की शाम जलजमाव पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक काे वीडियाे कांफ्रेंसिंग से संबाेधित कर रहे थे।

मंत्री शर्मा की अध्यक्षता में हुई उक्त समीक्षा बैठक में विभाग के सचिव, नगर आयुक्त मनेष मीणा, अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, उपनगर आयुक्त राकेश कुमार, हीरा कुमारी समेत विभाग के अन्य अधिकारीगण शामिल हुए। इस दाैरान मंत्री ने कहा कि पिछली बैठक में शहर के 49 वार्डों के लिए 50 फ़ॉगिंग मशीन की ख़रीद का निर्णय हुआ था।

मंत्री के सवाल पर बुडको के कार्यपालक अभियंता अशोक सिन्हा के जवाब पर मंत्री व विभागीय सचिव ने हिदायत दी। कहा कि एक सप्ताह में फ़ॉगिंग मशीन की ख़रीद प्रक्रिया पूरी नहीं हुई ताे उन्हें निलंबित किया जाएगा। नगर निगम में किसी प्रकार के उपकरण की ख़रीद में कार्यपालक अभियंता मैकेनिकल की आवश्यकता बतायी गई। इस पर चार दिनों के लिए कैंप कर खरीदारी के लिए कहा गया।

मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी (Muzaffarpur Smart City) के निविदा हुए कार्याें को शुरू नहीं कराने पर मंत्री ने गहरी नाराज़गी जताई। कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों में पिछड़ने का मूल कारण कार्यक्षमता का अभाव है। इसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभागीय सचिव ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि आगामी 24 अगस्त तक स्मार्ट सिटी के निविदा किए गए कार्याें की प्रक्रिया पूरी कराई जाए। साथ हीं अगस्त माह के अंत तक शिलान्यास सुनिश्चित करवाएं।

नगर निगम या बुडको में कार्य कर रह संवेदकों द्वारा जहां भी लापरवाही सामने आएगी विभाग दाेषी अधिकारी काे नहीं बख्शेगा। कहा कि सख्ती से अतिक्रमण हटवाएं। मंत्री के आप्त सचिव संजीव सिंह ने बताया कि बैठक में निर्देशित सभी कामों की समीक्षा नगर विकास एवं आवास मंत्री की अध्यक्षता में 17 अगस्त को फिर होगी। पंपिंग सेट, जेसीबी, पाॅकलेन किसी भी प्रकार की ज़रूरत के लिए नगर आयुक्त को कहा गया कि वो भाड़े पर भी उपकरण लेकर जलजमाव की समस्या का एक सप्ताह में निदान कराएं। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत राैतनिया में काम कर रही कंपनी से तुरंत एग्रीमेंट कर कार्य आगे बढ़ाने का भी निर्देश दिया गया।

 318 total views,  1 views today

You May Also Like