साभार/ पटना। बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शनिवार रात से हो रही तेज बारिश ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। भारी बारिश के कारण पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इस कदर जलभराव हुआ है कि अस्पताल के आईसीयू में पानी घुस गया और मछलियां तैरती दिखाई दीं। मरीजों का पानी के अंदर ही उपचार किया जा रहा है। अस्पताल के आईसीयू में मछलियां तैरती दिखीं।
पटना के राजेंद्र नगर में जहां कमर के ऊपर तक पानी भरा है तो वहीं वीवीआईपी बेली रोड पर एक निर्माणाधीन इमारत के पास सड़क धंस गई। निर्माणाधीन इमारत के पास सड़क धंसने की घटना ने स्थानीय लोगों में डर पैदा कर दिया। साथ ही इसने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। मौसम विभाग ने भी जानकारी दी है कि बिहार के कई इलाकों में मॉनसून के सक्रिय होने से अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश के आसार हैं। बिहार के पटना से लेकर पश्चिम बंगाल के मालदा शहर तक मॉनसून सक्रिय है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के बाद पटना और गया समेत अधिकांश शहरों का तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है। हालांकि बारिश और जलभराव से अगले दो दिन तक राहत ना मिलने के आसार जताए जा रहे हैं।
293 total views, 1 views today