खादी का मास्क पहनकर वोट डालेंगे वोटर
संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। लकड़ी की छड़, खादी मास्क ये उन वोटर्स के लिए प्रयोग किए जायेंगे, जो बिहार चुनावों के दौरान वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर आयेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) अक्टूबर-नवंबर में होने वाले हैं। यह जानकारी राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) एचआर श्रीनिवास ने दी। बिहार राज्य चुनाव आयोग ने बीते 1जुलाई को कहा कि इस साल के अंत में होने वाले चुनावों में कोरोना वायरस के मरीज और वे जो 65 वर्ष की आयु से ज्यादा हैं, उन्हें घर से ही वोट डालने या पोस्टल बैलेट के प्रयोग की अनुमति होगी।
श्रीनिवास ने मिडिया को बताया कि जो लोग वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जाना चाहेंगे, उन्हें कोविड-19 के प्रसार को रोकने के प्रयास के तौर पर छोटी लकड़ी की डंडियां दी जायेंगी। जिससे वे ईवीएम की बटन को दबा सकेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई वोटर मास्क नहीं पहने है तो उन्हें मुफ्त में एक थ्री-प्लाई खादी मास्क चुनाव आयोग की ओर से दिया जायेगा। हाथ धोने के उपयुक्त इंतजाम किए जायेंगे और बैक्टीरिया रोधी हैंड ग्लव्स भी उपलब्ध कराए जायेंगे।
सामाजिक दूरी को लागू करने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी एक बार में एक पोलिंग बूथ पर 1000 लोगों को जाने की अनुमति देने के तरीकों पर काम कर रहे हैं। श्रीनिवास ने कहा कि बिहार में 45% नए पोलिंग बूथ बनाये जायेंगे। जिन्हें मतदाता सूची के आधार पर अंतिम रूप दिया जायेगा और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रत्येक 1000 लोगों पर कम से कम एक बूथ का निर्माण सुनिश्चित किया जाये।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में 32 से 39 साल की उम्र के 1.98 करोड़ वोटर हैं और वहीं 70 से ऊपर की उम्र के 8.70 लाख वोटर है। श्रीनिवास ने कहा कि करीब 7.43 लाख नए वोटर मतदाता सूची में शामिल किए गये हैं। ऑनलाइन मतदान की संभावना पर श्रीनिवास ने कहा कि इस पर चुनाव आयोग की ओर से एक निर्णय लिया जायेगा।
322 total views, 1 views today