मंत्री विनोद सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव
प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। कोरोना (Coronavirus) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आया है। नीतीश सरकार के पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। बिहार सरकार (Bihar Government) का कोई मंत्री पहली बार कोरोना संक्रमित पाया गया है। मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कोरोना पॉजिटिव होने की खुद पुष्टि की है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कटिहार स्थित विनायक होटल में आइसोलेट कर दिया है।
मंत्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें खुद समझ में नहीं आ रहा कि संक्रमण उन तक कैसे पहुंचा। कटिहार के सिविल सर्जन ने कहा कि मंत्री के परिवार के साथ साथ उनके स्टाफ और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पूर्व आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इनका इलाज पटना एम्स (Patna AIMS) में चल रहा था। अब वह पूरी तरह से ठीक हो चुके है।
307 total views, 1 views today