एस.पी.सक्सेना/ वैशाली (बिहार)। राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों आपराधिक घटनाओ को अंजाम दे चुके वांछित अपराधियों को पकड़ने में वैशाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 अपराधियों को धरदबोचा है।
19 सितंबर को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में तैनात डीएसपी अजय कुमार तथा औद्योगिक क्षेत्र थाना इंचार्ज अभय कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। डीएसपी कुमार ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में मुख्य रूप से बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर निवासी मुकुल कुमार उर्फ प्रियरंजन, मधुरापुर निवासी चन्दू उर्फ चंद्रकेत, सनोज उर्फ छोटू, रहिमापुर निवासी गोलू झा तथा गंगा ब्रिज थाना के कुआरी बुजुर्ग निवासी सुजीत कुमार उर्फ जमूरा शामिल है।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये अभियुक्तों के पास से दो देशी पिस्टल, 315 बोर का 11 जिंदा कारतूस, पांच बाइक, आधा दर्जन मोबाईल तथा 13 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये सभी अभियुक्त पूर्व में कई मामलो में जेल जा चुके हैं। वहीं कई मामलो में वांछित हैं।
पुलिस के अनुसार इन अपराधियों द्वारा 12 जून 2018 को सदर थाना हाजीपुर के एक फायनेंस कंपनी से चार लाख की लूट (कांड क्रमांक-407/18 आईपीसी की धारा 392), पटना के जानीपुर थाना के हद में अवैध शराब का धंधा करने के आरोप में अगस्त 2017 को कांड क्रमांक-417/17, हाजीपुर सदर थाना में 22 अगस्त 2017 को कांड क्रमांक-487/17 आईपीसी की धारा 399, 402 दर्ज है।
इसके अलावा इस गिरोह ने बिदुपुर थाना के हद में 23 अगस्त को राजन रजक की हत्या करने, जिसका कांड क्रमांक-329/18 आईपीसी की धारा 302, उक्त कांड में मुकुल उर्फ प्रतिरंजन तथा सुमित उर्फ जमूरा नामजद आरोपी है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त गोलू झा बिदुपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा करने के आरोप में अबतक कई बार जेल जा चुका है।
इस पर इसी थाना क्षेत्र से लड़की भगाने, महनार पुलिस ने 31 अगस्त 2018 को 21 राउंड जिंदा कारतूस व लुटे गये बाइक के साथ पकड़कर कांड क्रमांक-222/18 आईपीसी 379, पटना जिला के हद में जवकनपुर थाना क्षेत्र से 17 अगस्त 2018 को चोरी का मोबाईल बरामदगी मामले में कांड क्रमांक-383/18 आईपीसी की धारा 379 दर्ज है। वैशाली पुलिस इस अपराधी गिरोह को सलाखों के पीछे भेजने को बड़ी सफलता मान रही है। डीएसपी अजय कुमार के अनुसार गिरोह के पकड़े जाने से निश्चित ही अपराधिक घटनाओ में कमी आयेगी।
479 total views, 1 views today