मुजफ्फरपुर में अज्ञात शव बरामद, तफ्तीश में जुटी पुलिस

संतोष कुमार झा/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। राज्य में वारदात कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद अपराधी अपराध की घटना को अंजाम दे ही देते हैं। ताजा घटना मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिला के हद में कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित टर्मा चौक के समीप की है। जहाँ 26 अगस्त की अहले सुबह करीब 35 वर्षीय पुरूष का शव बरामद किया गया है। जिसके बाद इलाके में हड़कम्प मच गया। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसके बाद स्थानीय रहिवासियों ने कांटी थाना को मामले की सूचना दिया।

सूचना मिलते ही पहुँची पुलिस ने मामले में लोगों से पूछताछ करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक के पीठ में धारदार हथियार से हमला कर हत्या किया गया है। साथ ही गला भी दबाया गया है। समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

 613 total views,  3 views today

You May Also Like