प्रहरी संवाददाता/ मुजफ्फरपुर (बिहार)। चूँकि कोरोना (Coronavirus) और लॉक डाउन के कारण “अभिनव निःशुल्क शिक्षा केंद्र” अभी बंद है। इसलिए वहां शिक्षक दिवस नहीं मनाया गया। सबकुछ ठीक रहा तो केंद्र द्वारा अब आगामी 14 नवम्बर को बाल दिवस ही मनाया जाएगा।
शिक्षक दिवस के अवसर पर कुछ न कुछ तो करना ही था ये सोच कर 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर ..जिला खादी ग्रामोद्योग संघ मुज़फ़्फ़रपुर (Muzaffarpur) में सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट एवं अभिनव फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण किया गया।
जिसमें गुलमोहर व अर्जुन सहित कई तरह के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर जिला खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह, युवा कवि प्रो. श्यामल श्रीवास्तव, सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव अनिल कुमार अनल सहित ट्रस्ट एवं खादी ग्रामोद्योग के कई साथियों ने वृक्षारोपण किया।
600 total views, 1 views today